8 सितंबर 1952 भारतवर्ष के हृदय स्थल तात्कालिक मध्य प्रांत स्थित ऐतिहासिक नगरी बुरुहानपुर के एक छोटे से गांव शाहपुर में ठाकुर श्री कृष्ण कुमार सिंह चौहान एवं मातोश्री स्वर्गीय इंदिरा बाई चौहान के आंगन में निमाड़ की राजनीति के कूल दीपक का जन्म हुआ। नंदू भैया।
तपोनिष्ट भूमिपुत्र एक आदर्श जन प्रिय जननायक जिन्हें सुन सुनकर हम सभी ने बोलना सीखा, उन पर बोलते वक्त शब्द अपने आप स्पंदन करने लग जाये ऐसे मौन को मुखर कर देने वाले प्रखर प्रवक्ता ।
नंदू भैया ।
अहम, क्रोध, कटुता से दूर स्नेहिल स्वभाव स्नेहांकित नेत्रों युक्त निश्चल मृदुवानी में यशस्वी आकर्षण चरित्र की उदारता सहज, सरल, धैर्यवान समाज के समस्त वर्गों के प्रति भेद निरपेक्ष भाव से व्यवहार समता और पूरे समाज में आत्मीयता युक्त पितृत्व एवं ममत्व का पवित्र संगम स्थल नंदू भैया।
छैनी हथोड़े से पत्थर में प्राण फूंक देने वाले निशनाद शिल्पकार नंदू भैया।
कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाले परमहंस यात्री के यात्रा का वृतांत नंदू भैया।
राजनीतिक जीवन में वर्षों रहने के बाद भी काजल की कोठरी से बेदाग रहे शीलवान कार्यकर्ता की कर्म गाथा नंदू भैया।
संगठन शास्त्र के मर्मज्ञ समन्वय विचारो के प्रेरणा कुंज नंदू भैया।
संगठन को परिवार की तरह चलाने वाले आदर्श गाथा नंदू भैया।
घर परिवार से दूर हर रात यात्रा करने वाले, जन सेवा की अनवरत यात्रा के महान यात्री नंदू भैया।
बूंद बूंद से सागर भरने वाले, गागर की प्रेरणास्पद महान कहानी नंदू भैया।
राजनैतिक सुचिता, पवित्रता, प्रमाणिकता नैतिकता से जुड़े जीवन का यथार्थ चलचित्र नंदू भैया।
शाहपुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, दिल्ली सहित प्रदेश और देश के कोने-कोने तक अपने कदमों से नापने वाले नंदू भैया ।
छोटे से छोटे कार्यकर्ता सीधे नाम से संबोधन एवं पूरा सम्मान देने वाले, विनम्रता की सजीव प्रतिमा नंदू भैया।
मृत्यु सैया पर प्रारब्ध ने जब तक दैहिक रूप में उन्हें चिर निद्रा देकर हमेशा के लिए मौन नहीं कर दिया तब तक वें निमाड़ के जन-जन की आवाज बन रहे।
निमाड़ के हृदय सम्राट निमाड़ की माटी के लाल नंदू भैया रूपी दीपक व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व के रूप में चित्र नहीं चरित्र के रूप में हमारे मन मंदिर एवं विचारों में सदैव प्रज्वलित होकर हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे।
स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान
वर्ष 1977 से 1985
शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष (2बार )
वर्ष 1985 से 1990 तक
शाहपुर जिला बुरहानपुर से विधायक रहें
वर्ष 1990 से 1992 तक
शाहपुर जिला बुरहानपुर से विधायक रहें
वर्ष 1993 से 1996 तक
शाहपुर जिला बुरहानपुर विधायक
वर्ष 1996 से 1998 तक
खंडवा लोकसभा से सांसद
वर्ष 1998 से 2004 तक
खंडवा लोकसभा से सांसद
वर्ष 2004 से 2009 तक
खंडवा लोकसभा से सांसद
वर्ष 1999 से 2014 तक ( 5 बार )
भाजपा प्रदेश महामंत्री रहें
वर्ष 2014 से 2019 तक
खंडवा लोकसभा से से सांसद
( इसी दौरान दो बार मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहें )
2019 से मृत्यु दिनांक तक खंडवा लोकसभा से सांसद रहें.